महाराष्ट्र के कोल्हापुर में कोराना वायरस का डर लोगों के बीच साफ दिख रहा है. यहां कोरोना वायरस के डर के चलते सौ रुपये में चार मुर्गे बिक रहे हैं. पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर कोरोना वायरस को लेकर फैले अलग-अलग मैसेज के बाद ज्यादातर लोग यहां चिकन खाने से परहेज कर रहे हैं. इसका असर पोल्ट्री कारोबार पर पड़ा है. इस कारण पोल्ट्री फार्म के लोग छोटे-छोटे गांव में जाकर सस्ते दामों में मुर्गे बेच रहे हैं. गौरतलब है कि कोरोना वायरस की चपेट में दुनिया के 100 से ज्यादा देश आ चुके हैं. दुनिया भर में 4,000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. चीन के बाहर इटली में सबसे ज्यादा मौत का आंकड़ा बढ़ रहा है. इटली में 600 से ज्यादा की मौतें कोरोना की वजह से हो चुकी हैं. वहीं भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित मामलों का आंकड़ा 50 के पार पहुंच गया है. वीडियो देखें.