scorecardresearch
 
Advertisement

VIDEO: सावन का चौथा सोमवार, उज्जैन में बाबा की हुई भस्म आरती, देखें

VIDEO: सावन का चौथा सोमवार, उज्जैन में बाबा की हुई भस्म आरती, देखें

सावन महीने का आज चौथा सोमवार है. आज भी उज्जैन के महाकाल दरबार में बाबा की भस्मआरती की गई. हर सोमवार की तरह इस बार भी बिना श्रद्धालुओं के बाबा भोलनाथ की आरती की गई. कोरोना के चलते भस्मआरती में श्रद्धालुओं की एंट्री बैन है. आम दर्शन के लिए प्री बुकिंग के आधार पर प्रशासन ने व्यवस्था की है. आज सावन के चौथे सोमवार पर करीब ढाई बजे गर्भगृह के कपाट खोले गए. पट खोलने के बाद पंचामृत अभिषेक और पूजन किया गया. इसके बाद विधि विधान के साथ भस्मारती की गई. उज्जैन के साथ दिल्ली और मेरठ में भी सोमवार पर मंदिरों में पूजा-अर्चना की गई है. देखें वीडियो.

On the occasion of the fourth Monday of the 'sawan' month, the Bhasma Aarti was performed at Ujjain's Mahakaleshwar temple in the morning on July 27. Watch this video for more information.

Advertisement
Advertisement