जी-20 सम्मेलन में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पूरे विश्व पर आतंक का खतरा छाया हुआ है और आतंकवाद को खत्म करने का वक्त आ गया है. पीएम ने पेरिस हमले की निंदा करते हुए कहा कि मानवता के साथ सभी को एकजुट होना चाहिए.
france attack to dominate agenda G- 20 conference pm narendra modi raised security issues