डीडीए हाउसिंग स्कीम में हुई धांधली अब सामने आने लगी हैं. डीडीए की लिस्ट में उन लोगों के फ्लैट निकलें हैं, जिन्होंने फॉर्म तक नहीं भरे. लिस्ट में किसी का नाम और पता सही है तो मोबाइल नंबर फर्ज़ी लिखा है.