भारत में आज ई-गेमिंग के लिए बड़ा दिन है. नई दिल्ली में फ्री फायर इंडिया टुडे लीग का ग्रैंड फिनाले खेला जा रहा है. जिसमें 12 टीमें मुकाबले में हैं. 15 दिनों के कड़े ऑनलाइन क्वालिफाइंग मैच के बाद 12 टीमों ने League 2019 के फाइनल में अपनी जगह बनाई है. सातवां राउंड जारी है. जानिए, मुकाबले में कौन सी टीम ने बनाई है बढ़त और कौन गया पिछड़ा.