देश की राजधानी दिल्ली में बीती रात ताबड़तोड़ 5 वारदात हुई. दो जगह लूट, तो एक जगह 46 लाख की चोरी. एक सड़क हादसे में युवक की मौत हुई, तो एक जगह पति-पत्नी ने ख़ुद मौत को गले लगा लिया. हमेशा की तरह पुलिस बेबस और क़ागज़ी खानापूरी करती नजर आयी.