आंदोलनकारी अरविंद केजरीवाल कहा करते थे, 'संसद में चोर बैठे हैं', मुख्यमंत्री केजरीवाल कहते हैं, 'मैं अराजक हूं'. विरोधियों ने भी उन्हें कई नाम से पुकारा, लेकिन शिवसेना ने तो उनकी तुलना आइटम गर्ल राखी सावंत से की है.