scorecardresearch
 
Advertisement

MP में बारिश से बेहाल लोगों ने मेंढक-मेंढ़की का कराया तलाक

MP में बारिश से बेहाल लोगों ने मेंढक-मेंढ़की का कराया तलाक

मध्यप्रदेश में मॉनसून के इन तेवरों से लोग बेहाल हो गए हैं. बचाव का कोई रास्ता नहीं दिख रहा तो लोग टोटकों के भरोसे हो गए हैं. भोपाल में लोगों ने बारिश रोकने के लिए मेढ़क मेंढ़की का तलाक करवाया. इससे पहले जब मध्यप्रदेश में मॉनसून में देरी हो रही थी तो अच्छी बारिश के लिए कई जगहों पर लोगों ने मेंढक-मेंढ़की की शादी करवाई थी. अब बारिश आफत बन गई तो इनका तलाक करवाकर उम्मीद की जा रही है कि शायद बादलों के कहर से राहत मिले. मध्यप्रदेश में अबतक सामान्य से 26 फीसदी ज्यादा बारिश हो चुकी है. देखिए वीडियो.

Monsoon have showed up its cruel face in Madhya Pradesh. Around 32 districts have been badly affected by heavy rains and floods in the state. When there is not way left to convince the monsoon, people have now started to use totkas. In Bhopal a male frog and a female frog are being divorced to stop the rains as a totka so that heavy rains may stop in Madhya pradesh. Watch video.

Advertisement
Advertisement