scorecardresearch
 
Advertisement

VIDEO: लगातार 20वें दिन बढ़े तेल के दाम, पेट्रोल से महंगा डीजल

VIDEO: लगातार 20वें दिन बढ़े तेल के दाम, पेट्रोल से महंगा डीजल

लगातार 20वें दिन पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी हुई है. पेट्रोल में 21 पैसे और डीजल 17 पैसे की बढोतरी हुई है. दिल्ली में डीजल अब भी पेट्रोल से आगे है. राजधानी में प्रति लीटर डीजल की कीमत 80 रूपए 19 पैसे प्रति लीटर हो गई. जबकि पेट्रोल के दाम 80 रुपए 17 पैसे प्रति लीटर है. तेल की बढ़ी कीमतों का असर अन्य वस्तुओं के दामों पर भी दिखेगा, जिससे किसान से लेकर आम आदमी तक का बजट गड़बड़ा जाएगा. तेल मार्केटिंग कंपनी एचपीसीएल, बीपीसीएल व आइओसी ने तेल के दामों में बढ़ोतरी की है. बता दें कि कच्चे तेल की कीमतों में भी इस सप्ताह बढ़ोतरी हुई है. देखिए वीडियो.

The prices of petrol and diesel continued their upward trend for 20th day in a row. On Friday, the petrol was retailing at Rs 80.13 a litre in Delhi and diesel price was Rs 80.19 a litre. This was an increase of 21 paise in the price of petrol and 17 paise a litre in diesel price. Except for Wednesday, the petrol price has also gone up across the country since June 7, when the daily revision of prices started after a gap of 82 days due to Covid-19. Watch video.

Advertisement
Advertisement