अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियां जोर पर हैं. नई दिल्ली में राजपथ पर शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम का फुल ड्रेस रिहर्सल हुई. इस कार्यक्रम में 35 हजार लोगों ने हिस्सा लिया है. फुल ड्रेस रिहर्सल में 21 आसनों की प्रक्टिस करवाई गई है.
full dress rehearsal at rajpath for international yaga day