रविवार को राजपथ पर गणतंत्र दिवस से पहले फुल ड्रेस रिहर्सल की गई. इस मौके पर देश की मजबूत सैन्य क्षमता, विभिन्न क्षेत्रों में हासिल उपलब्धियों, आधुनिक सैन्य उपकरणों, विविध सांस्कृतिक और सामाजिक परंपराओं के अलावा देश की आत्मनिर्भरता तथा स्वदेशीकरण का प्रदर्शन किया गया.
full dress reherseal on rajpath for republic day