दिल्ली को पुर्ण राज्य का दर्जा दिए जाने की मांग को लेकर सीएम अरविन्द केजरीवाल 1 मार्च से भूख हड़ताल पर जाने वाले हैं. केजरीवाल के इस ऐलान के बाद वे विपक्षी पार्टी के निशाने पर आ गए हैं. दिल्ली विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता ने सीएम केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि केजरीवाल की मांग किससे है. क्योंकिऐसा करना संसद के अधिकार में है. संसद चल ही नहीं रही है तो मांग किससे कर रहे हैं? ज्यादा जानकारी के लिए दिल्ली विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता से आजतक संवाददाता रोहित मिश्रा ने की बातचीत की.