होली के चंद रोज पहले आगरा में कई क्विंटल नकली मावा बरामद होने से हड़कंप मच गया है. ये नकली मावा शहर की दो मावा मंडियों से बरामद हुआ जहां से आसपास के कई कस्बों में भी सप्लाई की जाती है.