scorecardresearch
 
Advertisement

ब‍िहार: पुल निर्माण में चीनी कंपनी से साझेदारी तोड़ने से इनकार, ठेकेदारों का ठेका रद्द

ब‍िहार: पुल निर्माण में चीनी कंपनी से साझेदारी तोड़ने से इनकार, ठेकेदारों का ठेका रद्द

पटना में गंगा नदी पर बनने वाले नए पुल के निर्माण में शामिल 4 में से 2 ठेकेदारों का ठेका रद्द कर दिया गया है. दरअसल इनके ठेके में चीनी कंपनी भी साझेदार थी. जिसे बदलने के लिए नीतीश सरकार ने निर्देश दिया था, लेकिन इस फैसले को मानने से इंकार करने के बाद बिहार सरकार ने दोनों ठेकेदारों का ठेका ही रद्द कर दिया.

Amid boycott China call lauds in the nation, Bihar Nitish government has canceled a tender of mega-project involving Chinese companies as partners. The project was to build a new bridge parallel to Mahatma Gandhi Setu in Patna. State minister for road construction Nand Kishore Yadav said, we asked them to change the partner, but they did not make changes. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement