scorecardresearch
 
Advertisement

गांधी जी ने कहा था कि कांग्रेस को खत्म कर देना चाहिए?

गांधी जी ने कहा था कि कांग्रेस को खत्म कर देना चाहिए?

महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर राजनीतिक दलों में उन्हें अपनाने की होड़ लगी है. आज तक के शो दंगल में आरएसएस के जानकार अवनिजेश अवस्थी ने कहा कि अगर गांधीजी की सबसे बड़ी विचारधारा है तो वह स्वदेशी अपनाने की है और उस पर संघ स्वदेशी जागरण मंच के माध्यम से विचार और आचरण दोनें की दृष्टियों से गांधी को अपना रहा है. अवनिजेश बोले कि गांधी जी ने तो ये भी कहा था कि कांग्रेस को खत्म कर देना चाहिए. देखें बहस.

The 150th anniversary of Mahatma Gandhi, father of the nation, celebrated all across India on Wednesday. During a debate on Gandhism, RSS supporter Avanijesh Awasthi claimed that Rashtriya Swayam Sangh is following the ideology of Mahatma Gandhi. Taking a dig at Congress, he also said that Mahatma Gandhi spoke of dissolving the Congress. Listen in to him here.

Advertisement
Advertisement