मुंबई में गणपति की विदाई शुरू हो गई है. ढोल-नगाड़ों के साथ लालबागचा राजा को विदा किया जा रहा है. इस दौरान गणपति बप्पा मोरया, अगले बरस तू जल्दी आ गाकर लोग गणपति के अगले साल वापस आने की कामना कर रहे हैं. गणपति विसर्जन को लेकर मुंबई पुलिस और बीएमसी (बृहन्मुंबई म्युनिसिपल कारपोरेशन) की ओर खास इंतजाम किए गए हैं. चप्पे चप्पे पर सुरक्षा के बंदोबस्त किए गए हैं.
After 10 days of grand celebration, Mumbaikars are all set to bid adieu to Lalbaugcha Raja. Grand preparations have been made for the farewell of the Lalbaugcha Raja. High on energy, people beat drums, dhols to mark the immersion of the Ganpati idols. The Mumbai police will keep a hawk-eyed view of the city with drones, a large network of CCTV cameras and personnel to maintain vigil during immersion of Ganesh idols.