सबकी मन्नते पूरी करने आज घर-घर में पधारे हैं गणपति. आज गणेश चतुर्थी का त्योहार है. इस मौके पर मुंबई के सिद्धिविनायक के मंदिर और लाल बाग के राजा का दरबार सज चुका है. आज से ही यहां विशेष पूजा अर्चना शुरू हो रही है. सिद्विविनायक मंदिर में भक्तों का आना शुरू हो गया है.