दिल्ली गैंगरेप मामले में पुलिस ने गुरुवार को हाई कोर्ट में एक नई स्टेटस रिपोर्ट दाखिल की. इसके बाद कोर्ट ने पुलिस को कुछ निर्देश दिए हैं. अदालत ने कहा कि शहर में पेट्रोलिंग के लिए 600 से अधिक पीसीआर वैन की जरूरत है. यह भी कहा गया कि इस पर खास ध्यान दिया जाना चाहिए कि पीसीआर सही से काम कर रही हैं या नहीं, इसका रिव्यू किया जाना चाहिए.