अंडरवर्ल्ड में फिर शुरू होने वाला है गैंगवार. डी कंपनी और छोटा राजन के बीच फिर होने वाली है वर्चस्व की लड़ाई. अंडरवर्ल्ड पर हम करने जा रहे हैं एक सनसनीखेज खुलासा. ये खुलासा होगा अंडरवर्ल्ड के दो कुख्यात डॉन की जुबान से. छोटा राजन और अनीस इब्राहीम. दो मोस्टवांटेड अपराधी जिसकी तलाश में है पुलिस, उसे फोन के जरिये आजतक ने ढूंढ़ निकाला.