scorecardresearch
 
Advertisement

वाराणसी: छत पर हो रही विश्वप्रसिद्ध गंगा आरती, ये है वजह

वाराणसी: छत पर हो रही विश्वप्रसिद्ध गंगा आरती, ये है वजह

न केवल वाराणसी में, बल्कि  पूर्वाचंल के कई जिलों में गंगा अपने रौद्र रूप में और खतरे के निशान को भी पार कर चुकी है. इसके आगे इंसान बेबस हो चुका है. ऐसे में उसने मां गंगा को उसकी आरती से मनाने का मन बनाया है. वाराणसी के पक्के घाटों के डूब जाने के बाद दशाश्वमेध घाट की विश्वप्रसिद्ध गंगा आरती छतों पर हो रही है. देखें वीडियो.

Not only Varanasi, but entire Purvanchal is facing the fury of the Ganga. The river Ganga is flowing above the danger mark. As the Ganga is overflowing above the danger mark, ghats in Varanasi have been submerged in the water, forcing people of Varanasi to perform the world-famous Ganga Aarti on the rooftops of the houses. Watch video.

Advertisement
Advertisement