दिल्ली के सरोजनी नगर थाना क्षेत्र में फिल्म दिलाने के नाम पर एक मॉडल से दरिंदगी हुई. आरोपी सतीश ने अपने दो दोस्तों के साथ दक्षिण दिल्ली के एक फ्लैट में पीड़िता के साथ रेप किया. लड़की ने खुद 100 नंबर पर फोन कर पुलिस में शिकायत की. दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि तीसरा फरार है. पीड़िता का आरोप है कि नशीला पदार्थ खिलाकर उसके साथ गैंगरेप किया गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.