3 दिन हो गए लेकिन यूपी पुलिस को अबतक मोस्ट वांडेट विकास दुबे का कोई सुराग नहीं मिला. आखिर कहां छिपा है विकास दुबे. ये एक ऐसा सवाल है जो देश के सबसे बड़े सूबे की पुलिस के लिए चुनौती बना हुआ है. इस बीच विकास को लेकर कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. खबरें आ रही है कि विकास पुलिस पर नक्सलियों की तरह हमला करने की फिराक में था. देखें वीडियो.
Uttar Pradesh Police have launched a manhunt for history-sheeter Vikas Dubey accused in over 60 criminal cases. As many as 8 policemen were killed during a raid on Thursday night at the hideout of Dubey in Kanpur. Meanwhile, investigation has revealed that Vikas was plotting a Naxalite type attack on the police. Watch video for more.