यूपी के गाजियाबाद से चाकूबाजी का वीडियो सामने आया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि बीच सड़क पर सरेआम एक शख्स को दौड़ाया जा रहा है और उसके पीछे चाकू लेकर एक गैंगस्टर का भाई दौड़ रहा है. इस दौरान भीड़ तमाशबीन बनकर वीडियो बनाती रही. बता दें कि ये वीडियो जनवरी महीने का है. जो अब सामने आया है. पीड़ित अस्पताल में इलाज के बाद घर वापस लौट आया है, लेकिन वह अब भी काफी ज्यादा डरा हुआ है क्योंकि आरोपी की गिरफ्तारी अब तक नहीं हो पाई है. पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल की बात कह रही है. पुलिस का कहना है कि जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. वीडियो देखें.