scorecardresearch
 
Advertisement

VIDEO: विकास दुबे का सरेंडर है या गिरफ्तारी? जानें क्या कहते हैं शम्स ताहिर खान

VIDEO: विकास दुबे का सरेंडर है या गिरफ्तारी? जानें क्या कहते हैं शम्स ताहिर खान

विकास दुबे के दो साथियों का आज यूपी पुलिस ने एनकाउंटर कर दिया था. इस एनकाउंटर के थोड़ी देर बाद ही विकास दुबे ने उज्जैन में सरेंडर कर दिया. इंदौर के डीआईजी के मुताबिक, सरेंडर के दौरान वह चिल्लाता रहा कि मैं विकास दुबे हूं, कानपुर वाला, पुलिस ने मुझे पकड़ लिया है. इस सब के दौरान विकास दुबे चीख-चीख कर क्यों अपनी पहचान बताता रहा, इस सब के पीछे उसकी क्या चाल रही? उज्जैन के महाकाल मंदिर में मोस्टवॉन्टेड विकास दुबे ने सरेंडर किया या उसकी गिरफ्तारी हुई, इसका शम्स ताहिर खान ने विश्लेषण किया. देखिए वीडियो.

Vikas Dubey, who has been on the run since last week after the killing of 8 police personnel in Kanpur, has finally been arrested. Dubey was arrested near Mahakal Mandir in Ujjain, Madhya Pradesh. Shams Tahir Khan analyzed the whole incident of most wanted Vikas Dubey surrender in Mahakal temple in Ujjain.

Advertisement
Advertisement