scorecardresearch
 
Advertisement

विकास दुबे के एनकाउंटर की वो कहानी, जो फाइलों में होगी दर्ज

विकास दुबे के एनकाउंटर की वो कहानी, जो फाइलों में होगी दर्ज

विकास दुबे एनकाउंटर में ढेर हो चुका है. एनकाउंटर की कई कहानियां आप सुन चुके हैं. कुछ ऐसी कहानियां भी अब सामने आएंगी जिन्हें फाइलों में दर्ज होना होगा. एनकाउंटर के पीछे की पूरी कहानी आपको जरूर जानना चाहिए. आखिरकार जिस अपराधी को जिंदा पकड़कर उज्जैन से कानपुर लाया गया, उस अपराधी को गोली क्यों मारी गई. सुबह साढ़े 6 बजे तक जो सही सलामत कानपुर तक पहुंच गया था, 20 मिनट बाद उसकी लाश अस्पताल में कैसे पहुंच गई. देखें क्या है एनकाउंटर के पीछे की कहानी.

Gangster Vikas Dubey was shot dead Friday by police, who claim he was trying to flee after the car carrying him from Ujjain overturned on an isolated stretch of the highway on the outskirts of the city. The SUV met with the accident at Bhaunti in Kanpur district, toppling on the road which was slippery after the rains, police claimed. The car was part of a small convoy of police vehicles. To know more Watch this video.

Advertisement
Advertisement