विध्नहर्ता हैं बाप्पा.... दुखहर्ता हैं गणपति.... संकटों को हर कर भर देते हैं भक्तों की झोली... बाप्पा के जितने चमत्कार हैं, उनके रूप भी उतने ही अनोखे हैं. आमतौर पर आपने गणपति के चार भुजा रूप के दर्शन किए होंगे, लेकिन आज हम आपको दर्शन कराएंगे 10 भुजाधारी बप्पा के. रत्नागिरी में बप्पा भक्तों को 10 भुजाधारी रूप में दर्शन देते हैं, कैसे, चलिए देखते हैं..