उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में बकुलाही नदी बहती है. इस नदी की वजह से अकसर गांव में बाढ़ आ जाती थी. लोगों ने सरकार से लेकर प्रशासन तक का दरवाजा खटखटाया लेकिन कोई मदद न मिलने पर खुद ही फावड़ा लेकर मेहनत की और नदी की धारा ही मोड़ दी. 'आज तक के गांव कनेक्शन' में देखिए बदलते भारत के बदलते गांव की तस्वीरें.