scorecardresearch
 
Advertisement

यूपी के 'वॉटरमैन' ने मोड़ दी नदी की धारा!

यूपी के 'वॉटरमैन' ने मोड़ दी नदी की धारा!

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में बकुलाही नदी बहती है. इस नदी की वजह से अकसर गांव में बाढ़ आ जाती थी. लोगों ने सरकार से लेकर प्रशासन तक का दरवाजा खटखटाया लेकिन कोई मदद न मिलने पर खुद ही फावड़ा लेकर मेहनत की और नदी की धारा ही मोड़ दी. 'आज तक के गांव कनेक्शन' में देखिए बदलते भारत के बदलते गांव की तस्वीरें.

Advertisement
Advertisement