scorecardresearch
 
Advertisement

Video: जवानों की हथेलियों पर विदा हुई शहीद निराला की बहन

Video: जवानों की हथेलियों पर विदा हुई शहीद निराला की बहन

अब हम आपको दिखाते हैं शादी की एक ऐसी तस्वीर जिसे देख आपक भावुक हो जाएंगे, लेकिन इस तस्वीर को देखने के साथ ही देश के बहादुर जवानों के लिए आपका सिर गर्व से ऊंचा हो जाएगा. ये तस्वीर है दो साल पहले आतंकियों के साथ मुठभेड़ में शहीद होने वाले गरुड़ कमांडो ज्योति प्रकाश निराला की बहन शशिकला की शादी की. दिखने में ये शादी की सामान्य तस्वीर भले लगे लेकिन इसके साथ कुछ भावुक कर देने वाली बातें जुडी हैं. इस शादी में शहीद ज्योति निराला के पच्चीस कमांडो साथी शामिल हुए. उन्होंने चंदा इकट्ठा कर बिहार के काराकाट में शहीद निराला की बहन की शादी अपनी बहन की तरह कराई. दुल्हन जब विदा हो रही थी तो शहीद निराला के कमांडो साथियों ने जमीन पर हथेलियां बिछा दी, जिससे गुजरकर दुल्हन विदा हई. शहीद निराला चार बहनों में इकलौते भाई थे. ये शादी 3 जून तो संपन्न हुई, लेकिन अब इसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. दो साल पहले गरुड़ कमांडो निराला ने अदम्य वीरता दिखाते हुए पांच आतंकियों को मार गिराया था. उन्हें मरणोपरांत अशोक चक्र से सम्मानित किया गया था.

Shashikala, the sister of Garud Commando Prakash Nirala, martyred in an encounter with terrorists, gets her marraige done with the help of twenty five Commando companions of Shaheed Jyoti Nirala. all these commandos joined the marriage of Shashikala. They all collected donations for her marriage and did everything in such a way that she is their sister. these commandos also performed the ritual of vidai on their palms.

Advertisement
Advertisement