scorecardresearch
 
Advertisement

विशाखापट्टनम गैस लीक: बेहोश होकर सड़क पर गिरे लोग, 3 की मौत

विशाखापट्टनम गैस लीक: बेहोश होकर सड़क पर गिरे लोग, 3 की मौत

विशाखापट्टनम में एक पॉलीमर बनाने वाली कंपनी में गैस रिसाव हुआ है. गैस के संपर्क में आने से 3 लोगों की मौत हो गई है जबकि 20 की हालत गंभीर बताई जा रही है. करीब 150 से ज्यादा लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कई लोगों को निजी अस्पताल में भी एंबुलेंस से लाया गया है.

A major gas leak at the LG Polymers chemical plant in Visakhapatnam has left three people dead, including a child. Hundreds of villagers were rushed to nearby hospitals in Visakhapatnam with complaints of headache, vomiting and breathing problems.

Advertisement
Advertisement