भोपाल गैस कांड में मारे गए लोगों के परिजनों को अभी तक सरकार कोई बेहतर सुविधा मुहैया नहीं करा पाई है. इस घटना के 25 साल बाद भी सरकार ने मुआवजे की जो धनराशि दी थी उसमें से 26 करोड़ रुपए आज भी बांटने से बचे हुए हैं. इस घटना में मंत्रियों के लिप्त होने की बात कही जा रही है. वहीं सीबीआई ने भी एंडरसन पर लगी धाराओं को कम करने के लिए कोर्ट में अपील की थी.