scorecardresearch
 
Advertisement

MP: गोरक्षा के नाम पर फिर गुंडागर्दी, महिला समेत 3 की डंडों से पिटाई

MP: गोरक्षा के नाम पर फिर गुंडागर्दी, महिला समेत 3 की डंडों से पिटाई

गोरक्षा के नाम पर गुंडागर्दी का एक वीडियो सामने आया है. मध्य प्रदेश के सिवनी में कुछ लोगों ने बीफ ले जाने की सूचना पर तीन लोगों की बेरहमी से पिटाई की है. पहले युवक को पेड़ से लगाकर दो युवकों ने उसके हाथ पकड़े और फिर उस पर लाठी-डंडे बरसने लगे. एक के बाद एक डंडे से ताबड़तोड़ वार होते रहे. युवक चिल्लाता रहा, गिड़गिड़ाता रहा. रहम की भीख मांगता रहा. लेकिन इन जल्लादों का दिल कहां पसीजने वाला था, ये जानवरों की तरह उसे पीटते रहे, पीटते रहे और बस पीटते रहे.

Three Muslims including a woman were thrashed by self-proclaimed gau rakshaks over rumours of carrying beef in Seoni, Madhya Pradesh. The victims allege they were forced to say slogans of Jai Shree Ram by the accused. The self-proclaimed gau rakshaks had gotten a tip off that two Muslim youths and a woman, who were travelling in an auto, were carrying beef. A video showing the goons descending on the youths with sticks has gone viral. In the video, the gau rakshaks held the youths to a tree one by one and beat them up mercilessly as the onlookers stood by.

Advertisement
Advertisement