गोपालन करने वाले लोग खऔफज़दा है, उन्हें आशंका बनी रहती है कि पता नहीं कब गोरक्षा के नाम पर गुंडागर्दी करने वाले लोग उन पर टूट पड़ें, लेकिन ये खौफ क्यों है. ऐसी ही घटनाओं ने गोरक्षा के नाम पर गुंडागर्दी करने वालों को शह दे दी है...और गोरक्षा के नाम पर गंडागर्दी ने गोपालन करने वालों में खौफ पैदा कर दिया है.