गोरक्षा के नाम पर उत्तरप्रदेश में कुछ लोग अत्याचार कर रहे हैं. उनकी मनमानी कहीं भी चल सकती है. एक दिन पहले उन्होंने अलीगढ़ में पुलिस के सामने लोगों को पीटा तो दो दिन पहले ग्रेटर नोएडा में किसानों को धुन दिया गया. पिटने वाले किसान हिन्दू थे और गाय लेकर जा रहे थे लेकिन गोरक्षकों ने उऩकी एक नहीं सुनी. ऐसे में किसान पूछने लगे हैं कि ऐसे गोरक्षकों से सरकार कब बचाएगी.