पिछले कुछ वक्त से पूरे देश में गो तस्करी के खिलाफ मानो मुहिम से चल पड़ी है. कथित गो तस्करों के पकड़े जाने से लेकर उनकी पिटाई और हत्या तक के मामले सामने आ रहे हैं. ताजा मामला राजस्थान के अलवर का है. जहां बीच सड़क खुलेआम कथित गो तस्करों को बेरहमी से पीटा गया जिसमें एक की मौत हो गयी.