scorecardresearch
 
Advertisement

गौरव चंदेल का कत्ल हुआ ग्रेटर नोएडा में, 9 दिन बाद 40 KM दूर मिली कार

गौरव चंदेल का कत्ल हुआ ग्रेटर नोएडा में, 9 दिन बाद 40 KM दूर मिली कार

गौरव चंदेल मर्डर केस में पुलिस ने चंदेल की कार बरामद कर ली है. पुलिस ने  9 दिन बाद ये कार घटनास्थल से 40 किलोमीटर दूर से की बरामद. पुलिस ने गाजियाबाद के मसूरी से ये कार बरामद की है. पुलिस को उम्मीद है कि कार से कुछ सुराग मिल सकते हैं. अपराधियों ने 6 जनवरी को ग्रेटर नोएडा वेस्ट में गौरव चंदेल की हत्या कर दी थी. इस हत्याकांड में पुलिस के हाथ अबतक खाली हैं. देखें ये रिपोर्ट.

In a new development in infamous Gaurav Chandel murder case, police recovered his car from Akash Nagar, 40 km from the place where he was shot dead, on Tuesday night. Neeraj Jadon, SP Ghaziabad (Rural) said,We are checking all CCTV footage. Matter is under investigation. Gaurav Chandel was shot dead by unidentified assailants in Noida Sector 123 earlier this month. Watch this report.

Advertisement
Advertisement