गौरी लंकेश मर्डर केस में एसआईटी ने शनिवार को संदिग्ध हत्यारों का स्केच जारी किया है. इस मौके पर एसआईटी ने साफ किया है कि अब तक जांच में दाभोलकर हत्याकांड से तार जुड़ते नहीं मिले हैं. पुलिस ने मामले में तीन संदिग्धों के स्केच जारी कर लोगों से मदद की गुहार लगाई है. पुलिस SIT प्रमुख बीके सिंह ने स्केच जारी करते हुए कहा कि जानकारी के आधार पर हमने ये स्केच जारी किए हैं.