scorecardresearch
 
Advertisement

दिल्ली में कोरोना से मौत के आंकड़ों पर बवाल, गौतम गंभीर ने कही ये बात

दिल्ली में कोरोना से मौत के आंकड़ों पर बवाल, गौतम गंभीर ने कही ये बात

दिल्ली में कोरोना से मौत के आंकड़ों पर सियासी बवाल भी मचा हुआ है. सरकार और अस्पतालों के आंकड़ों में अंतर पर सवाल उठ रहे हैं. आजतक ने दिल्ली के एक कब्रिस्तान का रिएलिटी चेक भी किया. इसमें सामने आया कि दिल्ली के एक कब्रिस्तान में कोविड-19 के ज‍ितने मरीज दफनाए गए. वे दिल्ली सरकार के मौत के आंकड़े से काफी ज़्यादा हैं. उधर बीजेपी दिल्ली सरकार पर आरोप लगा रही है कि केजरीवाल सरकार कोरोना से मौत के आंकड़े छुपा रही है. पूर्वी दिल्ली से सांसद गौतम गंभीर ने ट्वीट किया कि आप शव छिपा सकते हैं लेकिन सच नहीं छिपा सकते. साउथ एमसीडी के चेयरमैन ने भूपेंद्र गुप्ता ने भी केजरीवाल सरकार पर मौत के आंकड़ो छुपाने का आरोप लगाया है. साउथ एमसीडी ने 10 मई तक अलग अलग घाटों पर हुए अंतिम संस्कार के कुछ आंकड़े जारी किए हैं.

The curious case of missing data on deaths due to the novel coronavirus in Delhi has sparked a controversy. On whether the death toll in Delhi has breached 100, Satyendra Jain said, How can I say this? In two or four days when all the cases will come, then we will know. The government has written a mail to all the hospitals. There is nothing like hiding the case or a death. Watch the reality check report.

Advertisement
Advertisement