गया रोड रेज केस में मारे गए आदित्य सचदेव के दोस्तों ने अदालत में सेक्शन 164 के तहत बयान दर्ज करवाएं हैं. वारदात के वक्त आदित्य अपने चार दोस्तों के साथ ही था. उनका कहना है कि कार को पास नहीं देने पर रॉकी ने पिस्टल निकाल ली और उसे लहराकर अपना नाम बता रहा था. इसके बाद उसने आदित्य को गोली मार दी.