बिहार के गया रोडरेज मामले में रॉकी यादव के साथी टेनी यादव ने सोमवार को सरेंडर किया. टेनी यादव, रॉकी यादव का रिश्तेदार है. पुलिस ने उसे गया कोर्ट में पेश किया है. बता दें, कार पास नहीं देने पर रॉकी यादव ने आदित्य सचदेव नाम के छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी थी.