अखिलेश सरकार के लिए मुश्किल बने हुए रेप आरोपी मंत्री गायत्री प्रजापति की. मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. रेप मामले में यूपी एसटीएफ ने नोएडा में दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है.गिरफ्तार किए गए लोगों को नाम अशोक तिवारी और आशीष शुक्ला हैं. इन्हें लखनऊ ले जाया जा रहा है. अब तक इस मामले में तीन गिरफ्तारियां हो चुकी हैं. लेकिन गायत्री प्रजापति का कुछ अतापता नहीं चला है. कल मामले में आरोपी चंद्रपाल ने सरेंडर किया था जिसे पुलिस ने बाद में गिरप्तार किया.