आतंक के सुपर आका ने खुद ही अपना मुंह खोला है. पाकिस्तान का जो सच दुनिया जानती थी, बोलती थी, वो सच पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की जुबान पर भी आया. इसी मुद्दे पर आज हल्ला बोल में बात की रक्षा विशेषज्ञ जी डी बख्शी ने. बातचीत के दौरान जीडी बख्शी ने पाकिस्तान को चेताया कि अगर अब उसने गड़बड़ी फैलाने की कोशिश की तो इस बार बालाकोट से भी बड़ा धक्का लगेगा.
Defence Specialist GD Bakshi while talking about the statement of Imran Khan said that the era of Gandhi and Nehru is over, and now, if Pakistan tries to do create any disturbance in India, then we will hit back even harder. Watch video.