सोमवार सुबह कराची से विशेष विमान के जरिए दिल्ली पहुंची गीता ने अपने परिवार को पहचानने से इनकार कर दिया है. गौतरतलब है कि बिहार के महतो परिवार ने गीता को अपनी बेटी बताया था. गीता को अब इंदौर में रहेगी, इस बात की जानकारी सुषमा स्वराज ने दी.