पंद्रह साल से कराची में मां-बाप की याद में तड़प रही गीता जल्द हिंदुस्तान लौटेगी. सब कुछ ठीक रहा तो कुछ ही दिनों बाद गीता को मां का आंचल का सुख और पिता का दुलार नसीब होगा. विदेश मंत्री सुष्मा स्वराज ने उसके माता-पिता की पहचान होने की ट्विटर पर खुशखबरी दी है.