गीता की वतन वापसी पर बिहार के सहरसा स्थित उसके गांव और परिवार में जश्न का माहौल है. गीता की मां शांति ने 'आज तक' से खास बातचीत में कहा कि पाकिस्तान की दीदी का धन्यवाद जो बड़ी खुशी से भेज रही हैं. सुषमा जी से हम प्रणाम करेंगे.