पहले बहन ने जान दी, फिर मां ने मौत को गले लगाया. बहन गीतिका और फिर मां अनुराधा को खोने के बाद सदमे में है अंकित शर्मा. मां की खुदकुशी के बाद पहली बार अंकित ने बात की. अंकित ने कई चौंकाने वाले राज खोले हैं. गोपाल कांडा के कांड से पर्दा उठाया है.