बोधगया के महाबोधि मंदिर में सीरियल ब्लास्ट मामले में खुलासा हुआ है कि मंदिर की रेकी की गई थी. जर्मन बेकरी ब्लास्ट के आरोपी ने यह खुलासा किया था. जर्मन बेबरी ब्लास्ट के आरोपी मकबूल ने महाबोधि मंदिर की रेकी की बात कबूली थी. इन धमाकों के बाद अब मकबूल से दोबारा पूछताछ होगी.