नवरात्र, दशहरा और फिर दीपावली, मौसम त्योहारों का है. जाहिर है ऐसे में लोग मिठाइयां खाएंगे और खिलाएंगे भी. इन दिनों खूब होगी मिठाइयों की खरीदारी लेकिन लोगों को सावधान रहने की जरूरत है क्योंकि चंद मुनाफाखोर मिठाइयों की शक्ल में बेच रहे हैं जहर. इसलिए मिठाइयां खाइये पर संभल कर.