scorecardresearch
 
Advertisement

'रामराज का वादा, गुंडाराज लाए', पत्रकार की हत्या पर निशाने पर योगी

'रामराज का वादा, गुंडाराज लाए', पत्रकार की हत्या पर निशाने पर योगी

गाजियाबाद में पत्रकार की हत्या पर राजनीति गरमा गई है. कांग्रेस ने इस वारदात के जरिए यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को घेरा है. रणदीप सिंह सुरजेवाला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, गाजियाबाद में अपनी भांजी के साथ छेड़छाड़ का विरोध कर रहे पत्रकार की हत्या ने पूरे यूपी में गुंडाराज का पर्दाफाश कर दिया है. जब गाजियाबाद में ये हालात हैं तो अंदाजा लगाया जा सकता है कि यूपी की आदित्यनाथ सरकार में गुंडाराज और जंगलराज किस तरह से सिर चढ़कर बोल रहा है. सुरजेवाला ने कहा कि दिवंगत पत्रकार के परिजनों के साथ हमारी संवेदना है, लेकिन यूपी में जहां राम राज्य का वादा किया गया था, वहां भाजपाइयों ने गुंडाराज पैदा कर दिया है. कानून-व्यवस्था और सरकार का दिवाला निकल चुका है.

The Congress party went all guns blazing against the Yogi Adityanath-led government in Uttar Pradesh on Wednesday after Vikram Joshi, a 35-year-old journalist, died following an attack in Ghaziabad.Senior Congress leader Randeep Singh Surjewala said ruthless murder of Joshi has exposed the face of goondaraj (rule by hooligans) in Uttar Pradesh . Watch the video.

Advertisement
Advertisement