उस लड़की की मदद कौन करेगा जब पुलिस का दारोगा ही फोन पर उसे तंग करना शुरू कर दे. दिल्ली से सटे गाज़ियाबाद के एक थाने के दारोगा पर, लॉ की एक छात्रा ने रात में फोन पर अश्लील बातें करने का आरोप लगाया है. दिल्ली यूनिवर्सिटी में लॉ की ये छात्रा खौफजदा है.