मथुरा में इलाके के एसपी अजय कुमार पांडे पड़ताल के लिए थाने पहुंचे तो सिपाहियों से अपने हथियार खुल ही नहीं पाए. ऐसे ही गाजियाबाद के मुरादनगर में जब डीएसपी ने थाने में जांच के लिए हथियारों को चलाने की कोशिश की तो न ही बारुद वाले गन चले और न ही गैस गन ही चल पाई.